आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

प्रधानमंत्री ने सांसद संतोष गंगवार दी तवज्जो, बरेली में उपजे असंतोष को थामने की कवायद

 प्रधानमंत्री ने सांसद संतोष गंगवार दी तवज्जो, बरेली में उपजे असंतोष को थामने की कवायद 

बरेली। पीलीभीत के चुनावी रण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगाहें बरेली पर थीं। उन्होंने मंगलवार को पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज में चुनावी सभा के दौरान आठ बार के सांसद संतोष गंगवार को पूरी तवज्जो दी। दोनों की गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई।  

अन्य नेताओं के मुकाबले संतोष गंगवार को बातचीत का वक्त भी ज्यादा दिया। प्रधानमंत्री ने जनसभा में बरेली के लोगों से मुलाकात को सौभाग्य बताया। साथ ही प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए टिकट कटने के बावजूद अपने वरिष्ठ नेता की अनदेखी न करने का संदेश भी दिया।

मंच पर हर गतिविधि कुछ कह रही थी। वैसे तो मंच पर कई नेता थे। ओहदे भी सबके बड़े थे। केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तक की मौजूदगी थी, लेकिन केंद्र बिंदु कुछ ही लोग थे। 

इनमें आगे रहे बरेली के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री के साथ उनकी मंच पर आमद दर्ज हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने परिचय कार्यक्रम में उनसे अलग अपनेपन के अंदाज में मुलाकात की। मोदी ने जिस तरह उनसे मिलकर कुछ देर तक बात की, उससे लोगों को खुद अंदाजा हो गया कि बरेली के बुजुर्ग नेता में अभी दमखम है। यही नहीं, प्रधानमंत्री के बगल में बैठे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इसे भांपकर कुछ देर के लिए दूर हो गए और दूर बैठे संतोष ने पीएम से गुफ्तगू करते नजर आए।

बरेली में संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद जिस तरह से कुछ दिन से गुटबाजी सामने आ रही थी, उस पर अब विराम लगने की उम्मीद है। हो भी क्यों न? पीलीभीत के कार्यक्रम के जरिये अंदरखाने संतोष के विरोधियों को वरिष्ठ नेताओं ने इशारा कर दिया है, सबका अपना स्थान है। मंच पर संतोष के साथ बरेली सीट से प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार से मुलाकात करके भी मोदी ने दोनों की एकजुटता को बढ़ाया है।

RELATED NEWS