. भारत का पहला फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक “बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट” का निर्माण
. कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत एक लाख लोगो को आवास
. वृद्ध कल्याण निति के अंतर्गत 60 वर्ष के ऊपर सभी बीपीएल धारको को वृद्धावस्था पेंशन
. 88 बीटीसी शिक्षको की भर्ती
. 41 हजार कांस्टेबल भर्ती
. गंगा एक्सप्रेस-वे , नोएडा एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण
. मान्यवर श्री कांशीराम जी इंटरनेशन कन्वेंशनल सेंटर
. 28419 से अधिक अम्बेडकर ग्राम
. किसानो की खेती के लिए बिना किसी शुल्क के बोरिंग की व्यवस्था
. किसानो को ट्यूवेल लगाने के लिए कम कीमत पर बिजली के कनेक्शन दिए
. किसानो की बिजली समस्या खत्म करने के लिए हर जिले में बिजली घर बनवाये जिससे किसानो को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो पायी।
. मायावती ने अपने शासन में गन्ने की कीमत 125 रु से बढ़ाकर 250 रु कर किसानो की आय दोगुनी करने का काम किया।
. मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल, लखनऊ
. मान्यवर श्री कांशीराम जी इको गार्डन , लखनऊ
. सावित्री बाई फुले गर्ल्स हॉस्टल, कानपूर
. पंचशील बालक इंटर कॉलेज, नोएडा
. कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा
. महामाया फ्लायओवर, नोएडा
. 2195 गाँवों में 3332 किमी सड़को का निर्माण
. डॉ भीमराव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा
. प्रदेश के 20 जिलों में अम्बेडकर पीजी छात्रावास की व्यवस्था
. आतंकवाद से निपटने के लिए 2007 में ATS की स्थापना
. बसपा सरकार द्वारा उच्चस्तरीय 23 डाइट निर्माण
. जेवर से आगरा जाट बेल्ट में यमुना एक्सप्रेस-वे बनवाकर यहाँ जमीनों की कीमत बढ़ाकर जाटों को आर्थिक लाभ पहुंचाया
. एशिया का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भरवाड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (गोमतीनगर)
. 2400 से अधिक उच्चस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
. 2 उच्चस्तरीय इंटरनेशनल एयरपोर्ट
. गरीब बस्तियों में लगभग 2 हजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
. बौद्ध विहार शांति उपवन, लखनऊ
. मान्यवर श्री कांशीराम जी उर्दू-अरबी-फ़ारसी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
. मान्यवर श्री कांशीराम जी यूपी इंस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, लखनऊ
. महामाया तकनीकी विश्व विद्यालय गौतम बुद्ध नगर
. मान्यवर श्री कांशीराम जी इंस्टीटूट ऑफ़ पेरामेडिकल साइंसेज,झाँसी
. मायावती शासन में मदरसा शिक्षा बोर्ड का गठन,मायावती द्वारा 169 मदरसों को मान्यता दी गयी।
. मान्यवर श्री कांशीराम जी यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, बाँदा
. मान्यवर श्री कांशीराम गवर्मेंट डिग्री कॉलेज, गाजियाबाद
. मान्यवर कांशीराम राजकीय महा विद्यालय , नंदग्राम गाजियाबाद
. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, भारत का एकमात्र ऐसा विश्विद्यालय जो अंतिम सत्र में विद्यार्थियों को अमेरिका, . यूरोप,जैसे देशो में उच्च शिक्षा के लिए भेजता है ।
. कांशीराम राजकीय मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर
. बुंदेलखंड में आईटी पॉलिटेक्निक की स्थापना
. डॉ शकुंतला मिश्रा विकलांग विश्वविद्यालय लखनऊ
. महामाया बालिका इंटर कॉलेज , गौतम बुद्ध नगर
. 6 इंजीनियरिंग कॉलेज, 2 होम्योपैथिक कॉलेज, 24 पॉलिटेक्निक कॉलेज, 2 पेरामेडिकल कॉलेज, 6 विश्वस्तरीय . विश्वविद्यालय, 200 से अधिक इंटर व 200 से अधिक डिस्ग्रि कॉलेज, 572 हाईस्कूल,5549 से अधिक प्राइमरी . स्कुल, 100 से अधिक आईटीआई
मायावती जी ने इतना काम क्या है की आज की सरकार काम तो क्या आपनी नाकामी छिपाने में भी कामयाब नही हो प् रही है आप एक बार ध्यान से सोचों OBC समाज के लोगों इतने काम मायावती जी ने क्या आपको इसमे से कौनसा कम् गलत लगा है
लेकिन आज की बर्तमान सरकार इतने ही काम कर देती तो अपने देश को राजा देश बनाने में दुनिया की कोई ताकत नही रोकपती
जानकारी पसंद आय तो अपने दोस्तों को भी भेजें