आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

आखिर इस युवक ने हाईवे पर क्यों फूंक दिया अपना वाहन शाहजहांपुर। खुटार में रिश्तेदार को फंसाने की नीयत से एक युवक ने हाईवे पर अपने वाहन में खुद ही आग

  आखिर इस युवक ने हाईवे पर क्यों फूंक दिया अपना वाहन

शाहजहांपुर। खुटार में रिश्तेदार को फंसाने की नीयत से एक युवक ने हाईवे पर अपने वाहन में खुद ही आग लगा दी, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, तब तक वाहन पूरी तरह से जल चुका था। पुलिस ने साजिश रचने वाले युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। 

बुधवार सुबह गांव मलिका निवासी अमित उर्फ गोल्डन अपने टाटा मैजिक वाहन से जिला सीतापुर के थाना सिंधौली के गांव बेनीपुर निवासी अपनी सास सुमन मिश्रा को लेकर पुवायां के गांव बितौनी जा रहा था। नेशनल हाईवे-731 पर सुबह करीब 8:30 बजे खुटार क्षेत्र में गोमती पुल के पास सास को उसने उतार दिया। इसके बाद वाहन में आग लगा दी। 

आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोल्डन से पूछताछ की। उसने बताया कि उसके रिश्तेदार ने वाहन रुकवाकर उसमें आग लगा दी और फरार हो गया।

शक होने पर पुलिस गोल्डन और उसकी सास को लेकर थाने पहुंची। सुमन ने पूछताछ में पुलिस को सच्चाई बता दी। बताया कि उनका कोई बेटा नहीं है। उनके और देवर के नाम छह-छह बीघा जमीन थी। सारी जमीन गोल्डन ने बिकवा दी। इसके एवज में गोल्डन ने अपनी पत्नी के नाम चमराबोझी गांव में जमीन खरीद ली थी। इसका गांव बितौनी निवासी सुमन के बहनोई ने विरोध किया था। 

बहनोई का कहना था कि जमीन सुमन के नाम पर खरीदी जानी चाहिए थी। इस बात से गोल्डन नाराज था। वह बुधवार को उन्हें बहनोई के घर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में उसने खुद ही वाहन में आग लगा दी और रिश्तेदार को फंसाने के लिए षड्यंत्र रच दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सुमन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गोल्डन का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

RELATED NEWS