Bareilly News: एसएसपी से मिले सपा नेता, बोले- निष्पक्ष जांच हो
Bareilly News: एसएसपी से मिले सपा नेता, बोले- निष्पक्ष जांच हो
बरेली। बसपा का फर्जी प्रत्याशी खड़ा करने में आरोप में बसपा के आंवला लोकसभा प्रत्याशी आबिद अली ने सपा के प्रत्याशी नीरज मौर्य और सत्यवीर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। खुद को बसपा प्रत्याशी बताने वाला सत्यवीर फर्जी निकला। इस मामले में सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के साथ सपा नेता एसएसपी से मिले। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने बताया कि सपा के आंवला सीट के प्रत्याशी नीरज मौर्य पर लगे आरोप गलत है। इस मामले में वह एसएसपी से मिले और उन्होंने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। इस पर एसएसपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।