कानपुर देहात: आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में हुई पीस कमेटी बैठक।
👉आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक।
👉आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति पर दे विशेष ध्यानः अपर जिलाधिकारी प्रशासन
संवादाता कुलदीप कुमार।
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न विभागों से उनकी तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा की गई, साथ ही निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों की लिस्ट तैयार कर लें, मंदिरों के आसपास साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा अन्य आवश्यक सभी सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जहां भी विद्युत से संबंधित कोई समस्या है उसे शीघ्र अतिशीघ्र ठीक कर ली जाये।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय द्वारा जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों से उनकी तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई, उन्होंने कहा कि चेहल्लुम व जन्माष्टमी आसपास है, ऐसे में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए, की मटकी फोड़ कार्यक्रम व चेहल्लुम का जुलूस एक स्थान पर, एक समय पर ना पड़े, समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाये, जहां जहां भी मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हो वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध कर लिया जाए। किसी भी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नही घटनी चाहिए। अन्त में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि हम सबको आपस में मिलकर आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्ण हर्ष उल्लास के साथ मनाना है। सभी सम्बन्धित पक्ष प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेंगा।
बैठक में उप जिलाधिकारियों में अकबरपुर शुरभि शर्मा, रसूलाबाद नीलिमा यादव, सिकंदरा डॉ पूनम गौतम आदि तथा क्षेत्राधिकारीगणों में अकबरपुर अरुण कुमार, रसूलाबाद तनु उपाध्याय, सिकन्दरा प्रिया सिंह आदि के साथ संबंधित विभागों के अधिकारीगण व विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।