कन्नौज: बिर्रा ग्राम पंचायत में निकाली गई अमृत कलश यात्रा
संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता।
कन्नौज-मेरी माटी मेरा कार्यक्रम के अंतर्गत छिबरामऊ क्षेत्र के बिर्रा ग्राम पंचायत में अमृत कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में दो कलर्स लेकर युवा शामिल हुए,और गांव में रैली निकाली गई,एक कलश में मृतका एवं दूसरे कलश में अक्षत का संचयन किया गया,कलश यात्रा के समय पर पंचप्रण भी लिया गया,तथा ग्रामीण युवा व बुजुर्गों द्वारा व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का भी समावेश किया गया,गांव की बुजुर्ग महिला व पुरुषो ने एक मुट्ठी चावल व मिट्टी को कलस में संचयन किया,बिर्रा ग्राम पंचायत प्रधान प्रदीप राजपूत,नोडल अधिकारी अनिल कुमार,रामबाबू मास्टर साहब,भारत सिंह आदि