औरैया: महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन।
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन।
फोटो परिचय-महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम में शामिल पंचायत की महिलाएं एवं पुलिस प्रशासन
दिबियापुर, औरैया।
दिबियापुर नगर के समीप कंचौसी मोड़ के निकट प्लास्टिक सिटी लखनपुर एवं ग्राम पंचायत लखनपुर के मजरा लुखरपुरा के सरकारी बारात घर में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन सरकार के द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से महिला कांस्टेबल निशा ने बताया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपने बच्चों को स्वयं पढ़ने के लिए उन्हें जागरूक करना चाहिए और इसके आपकी लड़कियों को पढ़ने जाते समय कोई परेशान एवं अनावश्यक बदतमीजी करता है तो महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 स्वास्थ्य के लिए 102 और एंबुलेंस के लिए 108 नंबर डायल करना चाहिए एवं असहाय लोगों की मदद के लिए लोगों को आगे आके मदद करनी चाहिए और कहीं ज्यादा विपत्ति है तो महिला हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को सूचना तत्काल करनी चाहिए और जिससे समस्या का हल जा किया जा सके कार्यक्रम में शामिल ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि प्रवीण राजपूत, रानी राजपूत, संजय कुमारी, गुड्डी देवी, विनीता देवी,मंजू देवी,रूप रानी, अंगना देवी, नीलम देवी, गीता देवी, कमला देवी, आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।