आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

फिरोजाबाद: बिजली विभाग के लापरवाही से किसान की मौत



फिरोजाबाद: विजली विभाग की लापरवाही ने दो किसानों की ली जान एक गंभीर रूप से झुलसा आक्रोशित ग्रामीणों ने शिकोहाबाद बटेश्वर मार्ग पर जाम लगा दिया सूचना मिलते ही एसडीएम तहसीलदार शिकोहाबाद सीओ सिरसागंज ओर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक मौखे पर पहुंच गए और मुआवजे का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम को भिजबाया


फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर के नसीरपुर गांव पर विजली के खम्बे से आये करेंट से दो किसान राज किशोर पुत्र अजब सिंह ब राजबहादुर पुत्र तेजपाल की घटना स्थल पर मौत हो गयी एक किसान जगदीश झुलस जाने के कारण गंभीर घायल हो गया जानकारी ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और मुआबजे की मांग को लेकर शिकोहाबाद बटेश्वर मार्ग पर जाम लगा दिया सूचना पर एसडीएम विवेक मिश्रा तहसीलदार सिदार्थ सिंह शिकोहाबाद सीओ प्रवीण कुमार सिरसागंज थानाध्यक्ष नसीरपुर मौखे पर पहुंच सड़क जाम खुलवाया शव पेट्रोल पंप पर रख दिये पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह क्षेत्रीय विधायक सपा विधायक सर्वेश यादव मौखे पर पहुंचे समझा बुझा कर शव पोस्टमार्टम को भिजबाया



बाइट विवेक मिश्रा एसडीएम

बाइट विजय प्रताप यादव पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता लाल टीशर्ट

बाइट सर्वेश यादव सपा विधायक कुर्ता 

बृजेश कुमार कश्यप फिरोजाबाद*

RELATED NEWS