आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

औरैया: जन जागरण समिति ने सौंपा एडीएम को 58 वा ज्ञापन!

औरैया: जन जागरण समिति ने सौंपा एडीएम को 58 वा ज्ञापन!


एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन को जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के लिए अपर जिलाधिकारी को 58 वा ज्ञापन दिया ।




आज जिला मुख्यालय ककोर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश चंद यादव को ज्ञापन दिया।। जिसके बाद जन जागरण समिति के संयोजक महेश पांडे ने  बताया इस ज्ञापन को प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए  है। उन सभी फर्जी मुकदमों की जांच कराकर तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली जाए।



 जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता।तब तक हर महीने माननीय महामहिम को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा। पूरे प्रदेश में इस समय एससी एसटी एक्ट का जबरदस्त दुरुपयोग हो रहा है जिसके कारण आए दिन मुकदमा निर्दोष लोगो पर लगाए जाते हैं और समझौता करने के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। जिसका  जमकर आज दुरुपयोग हो रहा है। इससे पीड़ित लोगों में मानसिक तनाव उत्पन्न हो रहा है।


आज  ज्ञापन देते समय श्री राम नाथ त्रिपाठी अरुण त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश चंद श्याम बाबू शर्मा रामकृपाल दीक्षित देवेंद्र कुमार हरि गोविंद बाजपेई रामनरेश बाथम सुरेश कुमार राजपूत बरजोर सिंह यादव भानु प्रकाश निषाद दयाशंकर देवेंद्र कुमार दुबे राम नरेश पाल,मिलन चौबे, गंगाचरण सविता राम सिंह शिवचरण सोबरन सिंह कुशवाहा लोकतंत्र सेनानी अश्वनी दुबे देवेंद्र सिंह चौहान मनोज सिंह चौहान शिव शरण शर्मा, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी एडवोकेट,सुरेश चंद्र दुबे,मथुरा प्रसाद कुशवाहा, प्रवीण राजपूत प्रधानपति, ब्रह्मानंद मिश्र, आलोक दुबे, केशव त्रिपाठी पत्रकार आदि  दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

RELATED NEWS