हनी ट्रैप गिरोह ने युवक को फंसाकर लूट फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए बरेली। हनी ट्रैप गिरोह ने एक युवक को फंसाने के बाद उसे लूट लिया।
हनी ट्रैप गिरोह ने युवक को फंसाकर लूट फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए
बरेली। हनी ट्रैप गिरोह ने एक युवक को फंसाने के बाद उसे लूट लिया। फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर युवक का जीना मुहाल कर दिया। न्याय के लिए पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी रीना उर्फ शीतल, माधुरी, सत्यवीर सिंह, मधु भारती व तीन अज्ञात के विरुद्ध बलवा, लूट, रंगदारी, धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज निवासी पीड़ित युवक के अनुसार, उनके फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से रीना उर्फ शीतल नाम की महिला का लगातार फोन आ रहा था। काफी दिनों तक दोनों नंबरों को नजरअंदाज किया। एक दिन फोन उठा लिया। इस पर महिला ने कहा कि संजय नगर पुलिया पर खड़ी हूं, आपसे जरूरी बात करनी है। जब युवक वहां पहुंचा तो आरोपी शीतल एक मकान में ले गई। वहां आरोपी माधुरी व अन्य लोग मौजूद थे। इस बीच आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो बना लिए।
युवक के होश में आने के बाद आरोपियों ने अश्लील वीडियो दिखाए और सोने की चेन, अंगूठी व 40 हजार रुपये लूट लिये। सादे स्टांपों पर अंगूठा लगवाकर पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी। जैसे-तैसे युवक आरोपियों के चंगुल से भागकर पुलिस से शिकायत करने पहुंचा। उसने अफसरों के यहां भी फरियाद लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्जकर लिया है। गिरोह पर पहले से भी कई मुकदमे आर होने की बात सामने आई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।