आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने अदा करायी ईद की नमाज़, मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की गई दुआ बरेली। देशभर आज यानि गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

 

क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने अदा करायी ईद की नमाज़, मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की गई दुआ

बरेली। देशभर आज यानि गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार को ईदगाह सहित तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गई। जिसमे मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की गयी। ईद की नमाज़ 10ः30 बजे ईदगाह में हुई, ईदगाह पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे और सफे बनाकर बैठ गए जिसमें हजारों की तादाद में नमाज़ी शामिल हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा कादरी अपने आवास दरगाह आला हज़रत से ईदगाह के लिए रवाना हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने खानदान के लोगों के साथ ईदगाह पहुंचे तो पूरी ईदगाह मजहबी नारों से गूंज उठी इसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने ईद का खुत्बा दिया फिर ईद उल फितर की नमाज़ अदा करायी। इसके बाद तमाम सुन्नी मुसलमानों के लिए फलाह व बहबूद और मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए के लिए खुसूसी दुआ फरमायी। इस मौके पर क़ाइदे मिल्लत ने आम व ख़ास लोगो से ईद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। फिर उसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगो के साथ दरगाह आला हज़रत व ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया पहुंच कर हाजरी दी और मुरीदों ने हुज़ूर ताजुश्शरिया को याद किया। बाकरगंज ईदगाह पर मौलाना शम्स ने ईद की नमाज़ की नियत बतायी मौलाना शहजाद, मौलाना तबरेज आलम रामपुरी तकरीर ने की एवं ईदगाह का संचालन किया।

सलमान मिया ने गले मिलकर ईद की देश की जनता को मुबारकबाद दीं और मुल्कभर के लिए दुआ की और उन्होंने गरीबों की मदद करने का भी आहवान किया। उन्होंने लोगो से कहा कि रमजान शरीफ़ हमारे बीच से रुखसत हो गया है, और लोगो से अपील की कि जिस तरह से मुसलमान रमजान में इबादत करते थे इसी तरह से पांच वक़्तों की नमाज़ों की पाबन्दी करें। जमात रज़ा मुस्तफा के जनरल सेक्रेटरी फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने भी ईदगाह में मौजूद सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की।

जमात रज़ा ए मुस्तफा के पीआरओ मोईन खान ने मुल्क ए हिंदुस्तान के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की और ईदगाह में बेहतर व्यवस्था कराने के लिए शासन व पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।

इस खास मौके पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी के खास बंदोबस्त किए हैं। घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। शहर की सभी मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर प्रशासन के अफसर भी भ्रमण पर रहेंगे। 

ईद के मौके पर शहर में कई जगह में मेले का आयोजन किया गया। 

वहीं, दूसरी ओर ईद के मौके पर तमाम राजनीतिक दलों के लोगों ने भी ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।

RELATED NEWS