आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

ऑनर किलिंग: प्रेमी के खिलाफ बयान न देने पर बेटी की हत्या, रामगंगा में बहाया अधजला शव बरेली। भमोरा क्षेत्र में पुलिस सप्ताहभर से जिस मामले

 ऑनर किलिंग: प्रेमी के खिलाफ बयान न देने पर बेटी की हत्या, रामगंगा में बहाया अधजला शव

बरेली। भमोरा क्षेत्र में पुलिस सप्ताहभर से जिस मामले को संदिग्ध मानकर टाल रही थी, उसमें अब प्रेमी की तहरीर पर छात्रा के माता-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्राथमिक तौर पर गला दबाकर हत्या और अधजला शव रामगंगा में बहाने की बात सामने आ रही है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक परिजन छात्रा से उसके खिलाफ बयान दर्ज कराने पर अड़े थे, जबकि छात्रा इससे मना कर रही थी। बात नहीं मानने पर 27 मार्च की रात छात्रा को उसके पिता, मां, भाई, चाचा व ताऊ ने गला घोंटकर मार दिया। अगले दिन तड़के ही रामगंगा नदी के किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह होने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो अधजले शव को रामगंगा में बहा दिया।

छात्रा एक युवक से प्रेम करती थी। छह महीने पहले रामगंगा किनारे लगे मेले से वह लापता हो गई थी और देर रात अपने घर पहुंची थी। तब तक छात्रा के परिजनों ने इस युवक के खिलाफ बेटी को अगवा करके दुष्कर्म करने की रिपोर्ट करा दी थी। 

गंभीर धाराओं में रिपोर्ट हुई तो छात्रा ने कोर्ट में बयान दिया कि उसे मतिभ्रम हो गया था। इसमें युवक की कोई गलती नहीं है। इस केस में लगातार तारीख पड़ा रही थी। परिजन चाहते थे कि छात्रा प्रेमी के खिलाफ बयान दे। वह प्रेमी के संपर्क में भी थी। इसलिए परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। छात्रा के गायब होने के बाद प्रेमी ने आईजीआरएस पोर्टल पर झूठी शान में हत्या का आरोप लगाकर उसके माता-पिता आदि पर रिपोर्ट कराने की मांग की थी। भमोरा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस डॉ. ईशान सोनी ने जांच कराई तो पता लगा कि छात्रा का परिवार ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस को उसी दिन रिपोर्ट दर्ज कर लेनी चाहिए थी लेकिन वे छात्रा के प्रेमी को पकड़कर पूछताछ करने लगे। इससे वह घबरा गया। 

उसने आरोप वापस लेने की बात कही। पुलिस का मानना था कि प्रेमी खुद छात्रा के मामले में आरोपी है तो ये परिवार को फंसाने के लिए ऐसा कह रहा है। इस बीच गांव में लगातार ऑनर किलिंग की ही चर्चा थी। लंबी जांच और आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक तौर पर हत्या का आरोप सही लग रहा है। विवेचना में जो स्थिति सामने आएगी, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED NEWS