24 घंटे में पुलिस ने किया लूट का खुलासा, शौक पूरे करने को लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार बरेली। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट
24 घंटे में पुलिस ने किया लूट का खुलासा, शौक पूरे करने को लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार
बरेली। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट का खुलासा कर दिया। ईद पर महंगे शौक पूरा करने के लिए एक व्यक्ति ने कंपनी के पार्टनर को ही ऑफिस में तमंचे की नोक पर लूट लिया। लूट में उसके भाई और मोहल्ले के तीन साथियों ने साथ दिया। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम बरामद कर ली। फरार चल रहे दो लूटेरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। किला के फरजान हाशमी का सिविल लाइन्स में ग्लोबल ट्रेड इम्पेक्ट नाम से ऑफिस है। कंपनी में किला का रहने वाला राहत अहमद खां पार्टनर है। वह अपने भाई सलमान और मोहल्ले के फैज समेत तीन दोस्तों के साथ मंगलवार रात ऑफिस पहुंचा और तमंचे की नोक पर हाशमी को बंधक बना लिया। उसने डरा धमकाकर मारपीट करते हुए मोबाइल, एक लाख रुपये से भरा बैग, उनकी पत्नी के बैंक के दो एटीएम लूट कर ले गए। फरजान हाशमी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऑफिस में उपस्थित लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पूछताछ के दौरान राहत अहमद खां की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि ये घटना उसने अपने भाई और तीन दोस्तों ने मिलकर ईद का त्योहार मनाने के लिए घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने राहत की निशानदेही पर उसके भाई सलमान और फैज को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 80 हजार रुपये व दो एटीएम, घटना में इस्तेमाल करने वाली बाइक बरामद की। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एक-एक मुकदमा दर्ज है।