आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

बरेली। लखनऊ से बरेली लौट रही बीटेक की छात्रा से रोडवेज बस में बैठे एमबीबीएस के छात्र ने छेड़खानी की। बस में बैठीं अन्य सवारियों व चालक-परिचालक

  Bareilly News: रोडवेज बस में बीटेक की छात्रा से एमबीबीएस के छात्र ने की छेड़छाड़



बरेली। लखनऊ से बरेली लौट रही बीटेक की छात्रा से रोडवेज बस में बैठे एमबीबीएस के छात्र ने छेड़खानी की। बस में बैठीं अन्य सवारियों व चालक-परिचालक के विरोध के बाद भी आरोपी ने जब अपनी हरकतें बंद नहीं की तो चालक ने बस को फरीदपुर थाने के सामने लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। छात्रा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। बरेली के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह लखनऊ में रहकर बीटेक की पढ़ाई करती है। शनिवार को वह रुहेलखंड डिपो की बस में बैठकर घर लौट रही थी। रात करीब 8 बजे जब बस टिसुआ पहुंची तो पीछे की सीट पर बैठा युवक छेड़खानी करने लगा। वह नशे में था। 

पहले तो छात्रा ने उसे नजरअंदाज किया मगर जब आरोपी ने अपनी हरकतें बंद नहीं की तो उसने विरोध जताया। चिल्लाने पर बस में बैठीं अन्य सवारियों व चालक-परिचालक ने भी आरोपी को डांटा पर इस पर वह धमकी देने लगा। उसने खुद को एमबीबीएस का छात्र और गोरखपुर का रहने वाला बताया। अन्य यात्रियों के समझाने पर उनसे अभद्रता की। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी चालक-परिचालक को दी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर चालक ने फरीदपुर पहुंचने पर थाने के सामने बस खड़ी कर दी। पुलिस को बुलाने के लिए जैसे ही वह नीचे उतरा आरोपी भाग खड़ा हुआ। सूचना पर छात्रा के परिजन भी पहुंच गए। मामले में फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि छात्रा ने तहरीर दी है, जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

RELATED NEWS