फर्जी मुकदमों से परेशान होकर बुधवार को एसएसपी कार्यालय में जहर खा लिया। बताया जाता है कि सोमपाल ने
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आलोक नगर के रहने वाले सोमपाल नामक युवक ने फर्जी मुकदमों से परेशान होकर बुधवार को एसएसपी कार्यालय में जहर खा लिया। बताया जाता है कि सोमपाल ने शोर मचाते हुए कहा कि मैं मरने जा रहा हूं। उसने कहा कि मेरे ऊपर फर्जी तरह से मुकदमा दर्ज किए गए हैं। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह सुनते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सोमपाल इज्जत नगर थाना क्षेत्र में निजी क्लीनिक चलाता है।
बताया जाता है कि सोमपाल पर पड़ोसियों द्वारा फर्जी मुकदमे लिखवाये गए थे।जिसकी वजह से वह परेशान था। पड़ोसियों ने उस पर छेड़छाड़, पास्को, जमीन संबंधित कई फर्जी मुकदमे दर्ज करवा रखे है। सोमपाल ने इस मामले में कई अधिकारियों के यहां शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन फर्जी मुकदमा में कोई भी निस्तारण न होने पर उसने आहत होकर एसएसपी कार्यालय में जहर खा लिया। पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। वही सोमपाल पर दर्ज मुकदमे की भी रिपोर्ट मांगी है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। पुलिस के अनुसार जांच में अब तक सामने आया है कि सोमपाल पहले से ही जहरीला पदार्थ खाए हुए था। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया और वहां पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है।