धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जिलेभर में इसका विरोध किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिमांशु पटेल ने एक्स पर शिकायत कर आरोपी सलमान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हिंदूवादी नेता मिंटू सिंह ने भी इज्जतनगर थाना प्रभारी से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
वहीं, आंवला में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और सलमान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विमल गुप्ता, अनुपम शंखधार, बच्चन सिंह, शिवम चौहान, प्रियम गुप्ता, सुमित आदि शामिल रहे।