आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

शिक्षा केंद्र हरणगांव में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित,माध्यमिक व हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बड़चढ़ कर लिया भाग


रिपोर्ट=आरिफ कुरैशी 

स्लग= जन शिक्षा केंद्र हरणगांव में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित,माध्यमिक व हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बड़चढ़ कर लिया भाग 

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर खातेगांव ब्लॉक के जन शिक्षा केंद्र हरणगांव में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमे जन शिक्षा केंद्र के सभी माध्यमिक व हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बड़चढ़ कर भाग लिया। 

विद्यार्थियों ने मेले में अपने हाथों से बने विज्ञान गणित सामाजिक विज्ञान पर्यावरण इतिहास भूगोल आदि के मॉडल का प्रदर्शन किया। साथ ही प्रश्न मंच एवं गायन का भी आयोजन किया गया। 

जनशिक्षा केंद्र  प्रभारी श्रीराम राठौर, जन शिक्षक मोहनलाल बारवाल, जयनारायण पवार,शाला प्रभारी राजेश जैन व हरिओम गोयल द्वारा प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन किया गया एवं बच्चों से मॉडलों के बारे में चर्चा की गई।

प्रदर्शनी में चयनित विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।  

इस विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में शिक्षक लक्ष्मीनारायण हरियाले, डोंगरसिंह तिलवारे,नानूराम यादव,संदीप पवार,अर्जुन गैहलोत, उमा राठौर आदि का सहयोग रहा । संचालन जन शिक्षक मोहनलाल बारवाल द्वारा किया गया ।

बाइट,जनशिक्षा केंद्र प्रभारी श्रीराम राठौर

RELATED NEWS