आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी

  गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज मंगलवार को बजरियां स्थित अपने आवास पर सदर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त यूसुफ अंसारी ने सहयोगियों के साथ तीन दर्जन गरीब महिलाओं को  रजाईयां बांटने का काम कर दिखाया

उरई (जालौन)। रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण सर्दी से बचाव के लिए असहाय और बेसहारा गरीब दर्जनों  महिलाओं अपने आवास पर सदर तहसीलदार उरई कुंवर भूपेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में रजाईयों का वितरण किया गया। साहितिक एवं  पहचान संस्था के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले के नेतृत्व में साहितिक एवं  पहचान संस्था के अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्पी, चुन्ना हुसैन रिजवी, साबिर अंसारी,  मुन्ना भाई, शब्बीर अंसारी, नासिर अंसारी, रियाज खान, आसिफ अंसार, यामीन अंसारी आदि सहयोगी के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी गुलशन, विटोली, हमीदन, हसीना, सीमा, तबस्सुम, पूजा, ममता, वर्षा, रामदेई, गिरजा, अनीता, आमना, सलमा, आसिया, गुड्डी, राममूर्ति, आसिया, रीना, बिलकीस, छोटी बाई, चुन्नी देवी सहित तीन दर्जन महिलाओं को रजाईयों का वितरण किया।गरीब-असहाय महिलाओं ने रजाई मिलते उनके चेहरों पर खुशी नजर आयी।



RELATED NEWS