बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट