श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौरक्षक संस्थान की टीम के द्वारा नवागंतुक थानाध्यक्ष विनोद कुमार का
श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौरक्षक संस्थान की टीम के द्वारा नवागंतुक थानाध्यक्ष विनोद कुमार का फूलमालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र प्रताप सिंह औरैया उत्तर प्रदेश
खबर जनपद औरैया के अंतर्गत थाना सहार की है जहां पर श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौरक्षक संस्थान की टीम के द्वारा नवागंतुक थानाध्यक्ष विनोद कुमार थाना सहार का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया स्वागत के समय श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौ रक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री जनपद औरैया हरिओम यादव समस्त थाना स्टाप थाना सहार जनपद औरैया समाजसेवक
संदीप गुप्ता पूर्व प्रधान सहार, ओम प्रकाश कुशवाहा ,श्यामू राजपूत, सतीश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह तथा राष्ट्रीय महामंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा संविधान निर्माता का प्रतीक चिन्ह नवागंतुक थानाध्यक्ष विनोद कुमार को भेंट कर स्वागत तथा सम्मानित किया और कहां कि पीड़ितों की मदद करने वाले समाज सेवकों शासनिक, प्रशासनिक अधिकारियों सामाजिक संगठनों को हमारा संगठन स्वागत तथा सम्मान करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है हमारा संगठन शासन और प्रशासन का हर स्तर से सहयोग करता है पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदद करता है एवं उन्हें न्याय दिलाने का भर्षक प्रयास करता है