कानपुर देहात: डीएम ने EVM वीवीपैट मशीनों का लिया जायजा।
👉जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट मशीनों की चल रही एफएलसी का लिया जायजा।
संवाददाता कुलदीप कुमार।
कानपुर देहात संवाददाता कुलदीप कुमार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रयोग हेतु ईवीएम वीवीपैट मशीनों की एफएलसी दिनांक 11.9.2023 से वेयरहाउस में चल रही है जिसका निरीक्षण आज जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा किया गया।जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की एवं मशीनों के जांच के समय उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मशीनों की एफ एल सी सभी पार्टी प्रतिनिधियों के सम्मुख पूरी पारदर्शिता प्रक्रिया के तहत की जा रही है, जिससे की निष्पक्ष तरीके से आगामी निर्वाचन को संपन्न कराया जा सके।