शाहजहांपुर: चोरी की घटना में दो अभियुक्तों को किया थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने गिरफ्तार।
👉थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता चोरी की घटना का किया सफल अनावरण।
संवादाता सतेंद्र कुमार।
शाहजहांपुर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री सुधीर जायसवाल (अपर पुलिस अधीक्षक नगर) एंव श्री बी.एस.वीर कुमार (क्षेत्राधिकारी नगर) के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना रामचन्द्र मिशन को मिली बडी सफलता ।
दिनांक 31.8.23 को श्री सुनील गुप्ता पुत्र गौरी शंकर गुप्ता निवासी चमकनी गाडीपुरा थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर के लिखित प्रार्थना पत्र जिसमें अभियुक्त द्वारा दिनांक 25.08.23 से 30.08.23 वादी के ट्रक व अन्य ट्रको से 06 बैट्री चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0- 306/2023 धारा 379 आईपीसी तथा श्रीमती श्रीमती नन्हीं देवी पत्नी सेठपाल निवासी मिश्रीपुर थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर के ई-रिक्सा से 04 बैटरियां चोरी करने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/23 धारा 379 आईपीसी थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये । उपरोक्त अभियोगो की विवेचना क्रमशः उ0नि0 श्री महेश सिंह व उ0नि0 श्री शिवम कुमार के द्वारा सम्पादित की जा रही है । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मैनुअल इनपुट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त 01. इरशाद शाह पुत्र मंगल शाह नि0ग्रा0 रौसर कोठी थाना रामचन्द्रमिशन जनपद शाहजहाँपुर 02. फूलबाबू पुत्र हजरत शाह नि0ग्रा0 रामनगर कॉलौनी कुँवरापुर रोड थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर 3- श्यामा पुत्र मोहनलाला निवासी ग्राम गुवारी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर के नाम प्रकाश में आये है । श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश, व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 01. इरशाद शाह पुत्र मंगल शाह नि0ग्रा0 रौसर कोठी थाना रामचन्द्रमिशन जनपद शाहजहाँपुर 02. फूलबाबू पुत्र हजरत शाह नि0ग्रा0 रामनगर कॉलौनी कुँवरापुर रोड थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी की 06 बैट्रीयाँ तथा 350 रूपये नगद बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि करते हुये आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः—
1. इरशाद शाह पुत्र मंगल शाह नि0ग्रा0 रौसर कोठी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 26 वर्ष
2. फूलबाबू पुत्र हजरत शाह नि0ग्रा0 रामनगर कॉलौनी कुँवरापुर रोड थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0- 306/2023 धारा 379, आईपीसी वृद्धि धारा 411 आईपीसी थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 311/23 धारा 379, आईपीसी वृद्धि धारा 411 आईपीसी थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर
बरामदगीः----
चोरी की 06 बैट्रीयाँ तथा 350 रूपये नगद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम---
01. उ0नि0 श्री महेश सिंह थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर
02. उ0नि0 श्री शिवम कुमार थाना रामचनद्र मिशन शाहजहाँपुर
03. का0 2660 शुभम झा थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
04. का0 1995 गीतम सिंह थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर