औरैया: शकूरपुर में गुरु गोरखनाथ जाहरवीर गोगा जी महाराज का मनाया गया जन्मोत्सव।
👉नवमी पर जाहरवीर गोगा जी पर आयोजित हुआ जागरण।
संवादाता गुरदीप सिंह।
औरैया। भाद्रपद नवमी को गुरु गोरखनाथ जाहरवीर गोगा जी महाराज की शुक्रवार को शकूरपुर के आम के बाग में भंडारा भी आयोजित किया गया। भाद्रपद नवमी को गुरु गोरखनाथ जाहरवीर गोगा जी के जन्मोसव पर जागरण आयोजित किया गया। जिसमें भक्तों ने झूमकर आनंद लिया ।और बाबा का आशीर्वाद लिया। व्ही महेवा ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र दोहरे ने केक काटकर मनाया। केक काटने के बाद आयोजित भंडारे में लोगों ने जमकर प्रसाद छका। व्ही ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र दोहरे ने जाहरवीर बाबा के मंदिर तक इंटर लॉकिंग सड़क बनवाने की बात कही। और स्ट्रीट लाइट लगवाने को कहा है इस भव्य भंडारे के आयोजन में आयोजक मंदिर संचालक देवेंद्र कुमार और समस्त कमेटी के सदस्य आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।