आगरा: घोसी में सपा की जीत पर भदरोली कार्यालय पर श्रीकृष्ण वर्मा ने मनाया जश्न
👉घोसी विधान सभा सीट के जीत की खुशी मे समाजवादी पार्टी कार्यालय भदरौली पर मनाया जीत का जश्न,
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।
आगरा: समाजवादी पार्टी कार्यालय भदरौली पर श्रीकृष्ण वर्मा जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने घोसी विधान सभा सीट की जीत की खुशी मे मनाया जश्न । श्रीकृष्ण वर्मा ने कार्यकर्ताओ और जनता मे लड्डू बाट कर खुशी का इजहार किया।
जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने कार्यकर्ताओ से 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए जोश भरा और लोगो से कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यो को लेकर लोगो के बीच मे जाये। निश्चित ही झुमले बाजो की सरकार का अंत होगा और समाजवादियो की जीत होगी।
इस मौके पर , प्रमोद वर्मा ,राधे वर्मा , ,अतर सिह नरवरिया,राजुद्दीन, राजवीर सिह दिलीप वर्मा,पुष्पेन्द वर्मा,डाक्टर रामशंकर, शेरसिंह नरवरिया, नीरज,बिपिन बघेल आदि उपस्थित हुए।