आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

औरैया: घर से नाराज किशोरी ने नहर में कूदकर की खुदकुशी,



 ,संवादाता शिवकांत।

औरैया: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमावता नहर के पुल के पास किशोरी का शव मिला। मृतक मनीषा पुत्री बाबू सिंह दोहरे उम्र करीब 17 वर्ष निवासी मेहंदीपुर चकरनगर महेवा जनपद इटावा घर से नाराज होकर कल शाम 5:00 बजे बहेड़ा पुल से नहर में छलांग लगा दी। महेवा चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम सुबह से लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही थी खोज बीन में अमावता पुल के पास 24 घंटे के बाद शब को बरामद किया। घटनास्थल पर महेवा चौकी प्रभारी अरुण कुमार मय पुलिस फोर्स,सुधीर चौबे लेखपाल और एसडीआरएफ की टीम से नीरज मिश्रा, रवि सिंह अखिलेश आर्या और धनंजय यादव बी कंपनी लखनऊ स्थापित इटावा ने कड़ी मस्सकत के बाद शव को बरामद किया। परिजनों ने बताया कि मृतक राज्य स्तरीय खिलाड़ी थी जो 3 किलोमीटर रनिंग में मंडल टॉप थी। वही लॉन्ग जंप की भी चैंपियन रही।

Tags: Crime

RELATED NEWS