फिरोजाबाद, टूंडला: लम्बीकूद प्रतियोगिता में दयाराम ने मारी बाजी।
संवादाता सुनील निषाद।
फिरोजाबाद: टूंडला प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों शारीरिक व मानसिक बल प्रदान करती है। यह बात नगला केसों में आयोजित लम्बीकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभराम्भ करते जिला पंचायत सदस्य ललित नारायण बिल्लू ने कही उन्होंने कहा कि खेलकूद क़े आयोजन होते रहना चाहिए जिससे युवा वर्ग की फिटनेस बनी रहती है व उनको अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है
प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रथम दयाराम नगला पतिया कुमार, द्वितीय ओमवीर मेहरा नाहरगंज व देवेंद्र नगला नंदा तृतीय स्थान प्राप्त किया अतिथियों ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर समिति क़े दिनेश कुमार, डा आकाश कुमार बघेल, भूरी सिंह, जनक सिंह, समाज कल्यान विकास सेवा समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझवार,लवलेश, संजय सिंह,निहाल सिंह, अनिल कुमार व धाकड़ निषाद आदि थे l