जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए निर्देश आगामी लोकसभा सामान्य nनिर्वाचन 2024 के प्रयोग हेतु ईवीएम वीवीपैट
जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
आगामी लोकसभा सामान्य nनिर्वाचन 2024 के प्रयोग हेतु ईवीएम वीवीपैट मशीनों की एफएलसी दिनांक 11.9.2023 से वेयरहाउस में चल रही है जिसका निरीक्षण आज जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की एवं मशीनों के जांच के समय उपस्थित रहने हेतु कहा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मशीनों की एफ एल सी सभी पार्टी प्रतिनिधियों के सम्मुख पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की जा रही है, जिससे निष्पक्ष तरीके से आगामी निर्वाचन को संपन्न कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि वेयरहाउस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहे , आने वाले लोगों का आई कार्ड अवश्य देखा जाए, बिना परिचय पत्र के किसी को प्रवेश न दिया जाए तथा वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।