कानपुर देहात: शिक्षक दिवस के अवसर पर माती विकास भवन में बांटे शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र।
👉 शिक्षक दिवस के अवसर पर माती विकास भवन में शिक्षको को किया गया पुरस्कृत, बांटे गए प्रशस्ति पत्र
संवादाता कुलदीप कुमार
कानपुर देहात: शिक्षक दिवस के अवसर पर माती विकास भवन के सभागार कक्ष में मौजूद एडीएम डीडीओ डीआईओएस बीएसए विकासखंड के बीईओ की उपस्थिति में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में से अमरौधा विकासखंड के 10 शिक्षक शिक्षिकाओ को बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जयपाल सिंह सहायक अध्यापक संविलियन विद्यालय पिपरी, सबिया परवीन सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिल्हापुर, राजकुमार सचान सहायक अध्यापक चकचालपुर , रितिका सिंह सहायक अध्यापक अस्वापुर, दिनेश चंद्र मिश्रा प्रधाना अध्यापक पनिया मऊ , सीमा वर्मा सहायक अध्यापक मरुआ, अनीता देवी अनुदेशक उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर, बादाम सिंह शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय मुरलीपुर , अखिलेश कुमार यादव एआरपी, सुरेश सिंह सहायक अध्यापक सट्टी, इन सभी को इनके कार्य के प्रति कर्तव्य, निष्ठा, ईमानदारी, तथा अपने दायित्वो का निर्वाहन करने तथा विद्यालय को निपुण बनाने की कामना की गई बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने शिक्षकों से उनके कर्तव्यों का निर्वहन एवम शिक्षा में गुणवत्ता निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपील की