फिरोजाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरांव में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का हुआ शिलान्यास।
👉जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरांव पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का हुआ शिलान्यास।
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।
फिरोज़ाबाद: प्रदेश के 23 जनपदों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब तथा ब्लॉक स्तर पर 87 बी॰पी॰एच॰यू॰का शिलान्यास माननीय डॉक्टर मनसुख मांडविया जी, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार द्वारा आगरा से वर्चुअल शिलान्यास किया गया। जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरांव पर ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का भौतिक रूप से शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ० चंदसेन जादौन द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 87 बी॰पी॰एच० यू॰ का शिलान्यास किया गया है जिनमें से जनपद में भी एक बी० पी० एच० यू० का शिलान्यास हुआ है। इस यूनिट के बनने से निश्चित तौर पर अरांव वासियों को अत्यंत लाभ होगा क्योंकि उन्हें विभिन्न टेस्टों की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राम बदन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यूनिट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा जिसमें 73 के लगभग टेस्ट किए जाएंगे , उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरांव में बी॰पी॰एच॰यू॰ का शिलान्यास किया गया, जिस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक एवम समस्त स्टाफ एवम आशाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० फारूक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनने से लोगों को सुलभता से स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में आसानी होगी।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि डॉ० ललित जादौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० नरेंद्र कुमार, डा० आशुतोष, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, डी० पी० एम० मुहम्मद आलम,शाहरूम अंसारी एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एन० एच० एम० के समस्त स्टाफ, अभियंता टी० के० गुप्ता, चिकित्सालय के समस्त स्टाफ एवम आशाएं तथा स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।