आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कन्नौज: ट्रेक्टर में लकड़ी ले रहे माफिया, पुलिस ले देकर मामले को किया रफादफा छोड़ा।

 👉अवैध रूप से टैक्टर में लादकर हरी लकड़ी को ले जा रहा माफिया /

👉पुलिस ने पकड़ा फिर मामले को रफादफा कर छोड़ दिया


कन्नौज: छिबरामऊ/सिकंदरपुर/

सरकार के सख्त आदेश के बाद किस कदर हो रहा है हरे वृक्षो का कटान लकड़ी माफिया जमकर कर रहे हैं हरे वृक्षों की कटाई,मामला छिबरामऊ ब्लाक के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के नंदपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास का है जहां पर हरे वृक्षो की कटाई बड़े पैमाने पर की जा रही थी ऐसे में स्थानीय लोगों ने हरी लकड़ी काटने वाले माफिया का जब विरोध किया तो वहां पर कई दर्जन ग्रामीण एकत्रित हो गए और लकड़ी माफिया का विरोध करने लगे ऐसे में सूचना पर पहुंची सिकंदरपुर चौकी पुलिस के सिपाहियों ने लकड़ी माफिया के टैक्टर को लकड़ी समेत अपने कब्जे में ले लिया और ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कर दिया उसके बाद कुछ ही देर बाद पुलिस और लकड़ी माफिया ने मामले को रफा-दफा कर लिया और लकड़ी माफिया लकड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया पुलिस वैरंग वापस अपने सिकंदरपुर चौकी चली आई लेकिन वहां पर मौजूद किसी ग्रामीण ने पुलिस की मौजूदगी में लकड़ी माफिया और पुलिस व ट्रैक्टर पर लधी अबैध रूप हरे वृक्षो की लकड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इस संबंध में सिकंदरपर चौकी लकड़ी पकड़ने सिपाहियो से पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली कुछ भी बोलने को तैयार नही इस संबंध में सिकंदरपर चौकी प्रभारी से जब फोन द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नहीं है।

संवादाता दिलीप कश्यप।

RELATED NEWS