आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कन्नौज: मेरी माटी मेरा कार्यक्रम के अंतर्गत करमुल्लापुर ग्राम पंचायत में अमृत कलश यात्रा निकाली

 👉करमुल्लापुर ग्राम पंचायत में निकाली गई अमृत कलश यात्रा 


संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता।

कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र के करमुल्लापुर ग्राम पंचायत में मेरी माटी मेरा कार्यक्रम के अंतर्गत करमुल्लापुर ग्राम पंचायत में अमृत कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में कलश लेकर युवा शामिल हुए,और गांव में ग्राम पंचायत सचिवालय में अधिक संख्या में महिलाओं समेत बुजुर्ग लोगो ने रैली निकाली गई,एक कलश में मृतका एवं दूसरे कलश में अक्षत का संचयन किया गया,कलश यात्रा के समय पर पंचप्रण भी लिया गया,तथा ग्रामीण युवा व बुजुर्गों और महिलाओं  द्वारा व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का भी समावेश किया गया,गांव की बुजुर्ग महिला व पुरुषो ने एक मुट्ठी चावल व मिट्टी को कलस में संचयन किया,करमुल्लापुर ग्राम पंचायत प्रधान अजयपाल सिंह ,ग्राम पंचायत सचिव ललितकांत दुबे,रोजगार सेवक रजनीश शाक्य आदि उपस्थित रहे।

RELATED NEWS