शाहजहांपुर: सट्टे कारोबार बेताज बादशाह वेद व्यास वेदी का हुआ निधन।
👉लंबी बीमारी के चलते ईलाज के दौरान दिल्ली के मेदांता अस्पताल में तोड़ा दम।
👉शाहजहांपुर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है 23 मुकदमे।
संवादाता सतेंद्र कुमार।
शाहजहांपुर। मंडल में कई दशकों तक सट्टे का कारोबार करने बाला सट्टा किंग आखिर जिंदगी से हार गया। पुलिस के रिकॉर्ड में तो हिस्ट्रीशीटर था। लेकिन खाकी और खादी पर उसकी जो पकड़ थी वह शायद यूपी के किसी बाहुबली में नही नजर आयी। क्योंकि दशकों से उसका यूपी के कई जनपदों में सट्टे का ऐसा कारोबार फैला था जिसे एक से बढ़कर एक आईपीएस और आईएएस बन्द नही करा सके। कद तो उसका बेहद ही छोटा बमुश्किल 5 फ़ीट था लेकिन उसे पकड़ना बहुत मुश्किल था। बेहद ख़ास लोग ही मिल पाते थे लेकिन नाम सभी ने सुना था सट्टा किंग वेद व्यास उर्फ बेदी ने कल शाम लंबी बीमारी के चलते दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। लेकिन वर्ष 2021 में शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक रहे एस आनंद ने सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया। उस दौरान वेदी का स्वास्थ्य भी ज्यादा खराब रहने लगा।