आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

शाहजहांपुर: पुलिस लाइन सभागार में “राखी व झण्डा प्रतियोगिता” का किया गया आयोजन।

श्रीमती भारती सिंह मीणा “वामा सारथी” रिजर्व पुलिस लाइन्स शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में “राखी व झण्डा प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।



संवादाता सतेंद्र कुमार।

शाहजहांपुर: आज दिनांक 27.08.23 को श्रीमती भारती सिंह मीणा, अध्यक्ष, वामासारथी पुलिस लाइन शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में राखी व झण्डा प्रतियोगिता को आयेजित किया गया । जिसमे पुलिस परिवार के घरैया लाइन के बच्चों द्वारा सुन्दर-सुन्दर राखीया बनाई व झण्डो का चित्रण किया गया । प्रतियोगिता मे बच्चो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा बच्चो को उम्र के हिसाब अलग-अलग वर्गो मे विभाजित किया गया, जिसमे झण्डा प्रतियोगिता मे दो वर्ग सिनियर व जूनियर वर्ग बनाये गये। सिनियर वर्ग झण्डा प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मो0 रेहान, द्वितीय स्थान प्रशान्त यादव व तीतृय स्थान वेदान्त विराज को प्राप्त हुआ । जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान असित, द्वितिय स्थान यश प्रताप व तीतृय स्थान तनिष को प्राप्त हुआ । 


इसी क्रम मे राखी प्रतियोगिता मे भी दो वर्ग बनाये गये सिनियर वर्ग व जूनियर वर्ग, सिनियर वर्ग मे प्रथम स्थान मनीषा यादव, द्वितिय स्थान चाँदनी व तीतृय स्थान खुशबू को प्राप्त हुआ तथा जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान नेतिका, द्वितिय स्थान प्रज्ञा व तीतृय स्थान तानिया को प्राप्त हुआ । बच्चो द्वारा अपनी रचनात्मक शैली का अच्छा प्रयोग करते हुये सुन्दर सुन्दर राखीया व झण्डो का सुन्दर चित्रण किया गया । जिसमे श्रीमती भारती सिंह मीणा, अध्यक्ष, वामा सारथी द्वारा बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बच्चो को पुरस्कृत किया गया ।

  इस दौरान, श्री सतीश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी, श्रीमती वन्दना सिंह, का0 रुबी व अन्य कर्मचारीगण  मौजूद रहे ।

RELATED NEWS