फिरोजाबाद: धर्मवीर हत्याकांड खुलासे में सामाजिक संगठन ने पुलिस का किया सम्मान।
धर्मवीर हत्याकांड खुलासा करने पर सामाजिक संगठन ने पुलिस का किया सम्मान
फिरोजाबाद: टूंडला थाना नगला सिंघी के गांव ग्वारई -पीपरिया के मध्य 28 जुलाई की रात हुई जनपद आगरा के थाना ताजगंज निवासी धर्मवीर की हत्या का सटीक खुलासा करने पर समाज कल्याण विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी टूंडला अनिवेश कुमार व नगला सिंघी थानाध्यक्ष कृपाल सिंह को बुके भेंट कर सम्मानित किया समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह मझवार ने कहा कि थाना नगला सिंघी क्षेत्र में बाहर के व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही थी किन्तु सर्विलांस टीम, एसओजी व थाना पुलिस के प्रयास से हत्या का सही खुलासा करने पर समिति ने पुलिस को धन्यवाद दिया इस मोके पर डा ओसपाल सिंह, लीलाधर एडवोकेट, धनीराम, रामनिवास, पूरन सिंह, इन्द्र सिंह, सुनील कुमार, नारायण शास्त्री, श्री किशन, उमेश चंद्र, रामवीर सिंह सत्यार्थी व दीपक रावत आदि थे l
फिरोजाबाद से सुनील निषाद की रिपोर्ट