आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कन्नौज: दबंगो ने चकरोड पर किया कब्जा प्रधान के मना करने पर दी जान से मारने की धमकी

चकरोड जोतकर दबंगों ने किया कब्जा प्रधान के मना करने पर जान से मारने की दी धमकी।



कन्नौज:- गुरसहायगंज/प्रधान ने मनरेगा के तहत डलवाया चकरोड,दबंगो ने चकरोड को किया धराशाही,मना करने पर दबंगो ने गाली गलौज कर प्रधान को दी जान से मारने की धमकी,पीड़ित प्रधान ने समाधान दिवस में जिला अधिकारी से लगाई न्याय व सुरक्षा की गुहार,मामला गुरसहायगंज कोतवाली के पुराभोज गांव का है ग्राम प्रधान किशन कुमार राजपूत ने थाना संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने हुए कहा कि प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत चकरोड डलवाया था लेखपाल टीम ने पैमाइस के बाद नापकर चकरोड पर मिट्टी कार्य कराया गया पास में बने घुसाआपुर गांव निवासी रक्षपाल का खेत है इसी को लेकर रक्षपाल पुत्र बनबारी व रक्षपाल के 2 पुत्रों ने टेक्टर ले जाकर दबंगई के बल पर पूरा चकरोड जोतकर अपने कब्जे में कर लिया सूचना पर पुराभोज प्रधान ने चकरोड को जोतने से मना किया तो उक्त लोगो ने प्रधान के साथ गाली गलौज की और कहा कि दुबारा इधर दिखाई पड़े तो जान से मार देंगे इसको लेकर प्रधान किशन राजपूत ने जिला अधिकारी को शिकायत पत्र देकर उक्त लोगो पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है

संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ दीपक कन्नौज।

RELATED NEWS