आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

फिरोजाबाद: गांव रैपुरा में विद्युत चोरी को लेकर चलाया गया अभियान।

ग्राम रैपुरा में चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान 6 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए 



फिरोजाबाद:- आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को इंजीनियर अजय कुमार कश्यप (अवर अभियंता) 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र रैपुरा धर्मेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल हेड कांस्टेबल विष्णु पाल वर्मा, जयवीर सिंह, सचिन कुमार, विवेक कुमार और विभागीय कर्मचारी अनिल कुमार राठौर (तकनीशियन) पंकज कुमार, विनय कुमार, सूर्यकांत के साथ ग्राम रैपुरा में चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान 6 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए और दो लोग संयोजित भार से अधिक भार प्रयोग करते हुए पाए गए जिनका भार बढ़ाने की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और विद्युत चोरों के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद फिरोजाबाद में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED NEWS