आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कन्नौज: मिडडेमील में गुडवत्ता को लेकर प्रधान के उठाये सवाल पर भड़के अध्यापक प्रधान से की अभद्रता।

  

कन्नौज:- बच्चो की शिकायत पर मिडडेमील का प्रधान ने किया निरीक्षण,मिडडे मील में गुणवत्ता को लेकर महिला प्रधान ने प्रधानाध्यापक पर उठाए सवाल,मिडडेमील में बच्चों को नहीं मिलता सही खाना,मेन्यू तालिका के आधार पर स्कूल में नहीं बनता खाना,स्कूल में समय पर नहीं आते अध्यापक,ज्यादातर अध्यापक रहते हैं अनुपस्थित,

छिबरामऊ क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय शाहजहांपुर का है यहां गांव के स्कूली बच्चों ने स्कूल में बन रहे मिड डे मील को लेकर ग्राम प्रधान से शिकायत की बच्चों की शिकायत पर प्रधान नाज़नीन बानो ने प्राइमरी विद्यालय शाहजहांपुर का जब निरीक्षण किया तब वहां पर मिड डे मील में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए और मिड डे मील पर जाकर देखा तो दाल रोटी के जगह आलू की सब्जी बनी थी जिसको लेकर प्रधान ने वहां पर मौजूद अध्यापकों से इसकी शिकायत की शिकायत पर अध्यापक भड़क गए और महिला प्रधान से अभद्रता कर और प्रीति नाम की अध्यापिका प्रधान का फोन छीन लिया जिसको लेकर महिला प्रधान नाजमीन बानो ने छिबरामऊ खंड शिक्षा अधिकारी विमल तिवारी से लिखित रूप से शिकायत की कहा कि प्रधान द्वारा स्कूल में सही खाना बच्चों को नही दिया जा रहा है मिड डे मील के खाने की गुणवत्ता सही नहीं है विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं आते हैं ज्यादातर अध्यापक अनुपस्थित रहते हैं प्रधान की शिकायत पर जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी विमल तिवारी पहुंचे तो उनको वहां पर दो अध्यापक अनुपस्थित मिले जिनका दो दिन का वेतन काट दिया गया है मिड डे मील में दाल रोटी की जगह आलू की सब्जी पाई गई प्रधानाध्यापक आशीष राजपूत को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।


प्रधानाध्यापक आशीष राजपूत ने बताया मेरे द्वारा किसी से कोई अभद्रता नही की है दाल की जगह सब्जी आलू की सब्जी बनी है दाल खत्म हो गई थी पढ़ाई बाधित न हो इस लिए बाजार नही गए स्कूल में कुल 6 अध्यापक है जिसमे आज 3 अध्यापक उपस्थित थे 3 अध्यापक छुट्टी पर है संवाददाता द्वारा अध्यापकों की छुट्टी रसीद दिखाने को कहा तो प्रधानाध्यापक ने कहा ऑनलाइन छुट्टी ली है अध्यापकों से ऑनलाइन पर छुट्टी की रसीद दिखाने को कहा प्रधानाध्यापक नही दिखा पाए।

रिपोर्ट दिलीप कश्यप कन्नौज

RELATED NEWS