आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कन्नौज। एम्बुलेंस कर्मी अंकित कटियार को किया गया सम्मानित

 अच्छा काम करने वाले एम्बुलेंस मित्र को GVK कंपनी के EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विस को लखनऊ में मिला सम्मान



संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ अमितेश कश्यप फर्रुखाबाद


कन्नौज जिले में कार्यरत एंबुलेंस मित्र अंकित कटियार को लखनऊ में सीनियर द्वारा 15 अगस्त को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया मामला कन्नौज जनपद की छिबरामऊ सीएससी का है जहां पर तैनात एंबुलेंस मित्र अंकित कटियार लगातार  6 वर्षों से एंबुलेंस कर्मी बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं इससे पहले उन्होंने कई बार घायल मरीजों को इलाज के साथ-साथ अपने निजी तौर पर उनको मदद दिलाई कई गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया इसमें भी एम्बुलेंस कर्मी  अंकित कटियार ने कई बार उन महिलाओं की मदद की मदद में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसको लेकर वह जिले में अक्सर चर्चा में रहते हैं अब उनके अच्छे कामों को देखते हुए लखनऊ में सीनियर एंबुलेंस अधिकारियों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इस संबंध में एंबुलेंस कर्मी अंकित कटियार से की गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ में हमारे सीनियर स्वाति मैम, संजय विश्वकर्मा,एसपी सिंह ऑनलाइन ट्रेनिंग भी 75 जिलों में एंबुलेंस मित्र को देते हैं।

Tags: लखनऊ

RELATED NEWS