हापुड़: पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश हापुड़ पुलिस ने पकड़ा।
हापुड़ में ऑपरेशन लगड़ा के तहत अपराधियों का सफाया करने और उन पर नकेल कसने की कोशिश में लगे हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा
हापुड़ में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश असद के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह अचानक उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया,जब गढ़मुक्तेश्वर पुलिस फुलडी नहर पर चैकिंग कर रही थी,पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दीं जवाबी कार्यवाही में 25 हजार का इनामी बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार।जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एवं चोरी की एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर बरामद।प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम असद पुत्र अमीर अहमद बताया है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा/अपराधी है जो दिनांक 03-03-23 को थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था एवं जिस पर ₹25 हजार का पुरस्कार घोषित था।गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद मेरठ व हापुड़ में लूट,चोरी,हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज।