आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कानपुर देहात: नबीपुर के प्राथमिक विद्यालय में समय पर नहीं पहुंच रहे अध्यापक।

कानपुर देहात - कमलपुर ग्राम पंचायत के मजरा नबीपुर के प्राथमिक विद्यालय में समय पर नहीं पहुंचते अध्यापक। विद्यालय में तैनात हैं 5 शिक्षक लेकिन 2 शिक्षक गजेंद्र व उज्जवल समय पर नहीं मिले उपस्थित।वही विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की संख्या बहुत कम फिर भी तैनात है 5 शिक्षक।विद्यालय में अभी तक ना तो पुताई हुई है और ना ही विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई फैली गंदगी।शिक्षा विभाग के अधिकारी लाख कोशिश कर रहे हैं कि शिक्षा व्यवस्था सुधरे लेकिन जनपद कानपुर देहात की शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे गैर जिम्मेदार अध्यापकों के ऊपर आखिर में कब होगी कार्रवाई

आखिर में इसका जिम्मेदार कौन।

इस प्रकरण में A B S आनंद भूषण जी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे गैर जिम्मेदार अध्यापक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय के सामने पानी की निकासी ना होने के कारण घुटनों तक पानी भर जाता है इस प्रकरण में ग्राम प्रधान से बात हुई थी उन्होंने बताया कि बरसात में पानी भर गया है बहुत ही जल्द ठीक करवा दी जाएगी।आपको बता दें पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अमरौधा ब्लाक के आने वाले ग्राम पंचायत कमलपुर के मजरा प्राथमिक विद्यालय  नबीपुर का है।

रिपोर्ट - कुलदीप कुमार कानपुर देहात 


RELATED NEWS