औरैया: चकरोड पर निर्माण को रूकवाने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार।
चकरोड़ पर निर्माण कार्य को रुकवाए जाने की जिलाधिकारी से लगाई गुहार।
औरैया-तहसील क्षेत्र के गांव बल्लापुर निवासी ओमजी राजपूत ने दिए शिकायती पत्र बताया है कि बल्लापुर से झावरपुर्व में गाटा संख्या 462 तक सरकारी चकरोड बना हुआ है। जिसमें रोजगार सेवक बल्लापुर के द्वारा झावरपुर्वा के चकरोड की मरम्मत कराई जा रही थी ।जिसमें पड़ोसी खेत के विपक्षी सुनील कुमार ,सियाराम पुत्र श्री कृष्ण के द्वारा चकरोड में बाधा उत्पन्न कर निर्माण कार्य बंद करा दिया ।जिसमें उक्त विपक्षी सर के द्वारा चकरोड पर अवरोध किया गया ।जिसमें विपक्षियों के द्वारा मां बहन की गालियां देते हुए मारने पीटने आमदा हो गए। और कहा तुम्हें जो कुछ करना है ।कर लो जाकर ज्यादा करोगे तो जान से मार देंगे ग्रामीणों के द्वारा चकरोड पर कब्जा मुक्त कराए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है ।और विपक्षियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे कि सड़क का निर्माण कार्य रोका जा सके ।
रिपोर्ट - गुरदीप सिंह औरैया