आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

फिरोजाबाद: प्रधानमन्त्री जी का 7 जुलाई होने वाले कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय पर की बैठक।

 


माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम हेतु दिनांक07/07/2023 को होने वाले कार्यक्रम  सिंगल क्लिक में प्रथम द्वितीय तृतीय ऋण वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है उक्त कार्यक्रम की प्रगति हेतु जिला अधिकारी महोदय के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया  

फिरोजाबाद - आज दिनांक04/07/2023 को  माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम हेतु दिनांक07/07/2023 को होने वाले कार्यक्रम हेतु सिंगल क्लिक में प्रथम द्वितीय तृतीय ऋण वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है उक्त कार्यक्रम की प्रगति हेतु जिला अधिकारी महोदय के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया  जिसमें समस्त बैंकों के डीसी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया  कि समस्त बैंकों की प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ऋण की पेंडेंसी समाप्त करते हुये समस्त ऋण को सेंसन कर दिया जाय और वितरण को 7 जुलाई के लिए छोड़ दिया जाय जिससे कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सिंगल क्लिक से उक्त सभी वैंडर्स को लाभान्वित कराया जा सके तथा 7 जुलाई को फ़िरोज़ाबाद जनपद में जनप्रतिनिधि की उपस्थित में 5 डिजिटल ट्रांजेक्शन वाले वैंडर्स को पुरुस्कार वितरण भी कराया जाए व डूडा की अन्य समस्त योजनाओं की भी समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की गई जिसमें उपजिला अधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा डॉ०बुशरा बानो व शहर मिशन प्रबंधक मनोज़ कुमार सिंह एवं शहर मिशन प्रबंधन ईकाई के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।

RELATED NEWS