आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

औरैया: 450 ग्राम चरस और 8 पितल के घंटो के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 450 ग्राम चरस व पीतल के 8 घंटों समेत दो को किया गिरफ्तार



 
औरैया। अछल्दा थाना पुलिस ने 2 लोगों को कुल 450 ग्राम चरस व 8 चोरी के पीतल के घंटों के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक बृजेश भार्गव की टीम ने मौजी लाल पुत्र निन्हीलाल निवासी रमनगरा को 250 ग्राम चरस व 4चोरी किए हुए पीतल के घंटों के साथ गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस टीम ने गट्टे लाल पुत्र निन्हीलाल निवासी रमनगरा को भी 200 ग्राम चरस व 4 पीतल के घंटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया 

रिपोर्ट - शिवकांत औरैया 



RELATED NEWS