जसवंतनगर: कारगिल विजय दिवस की 24वी वर्षगांठ पर शाहिद स्थल पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
जसवंतनगर: समाजवादी पार्टी में सैनिक प्रकोष्ठ के कानपुर मंडल प्रभारी जयवीर सिंह के साथ सैनिक प्रकोष्ठ टीम ने कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ उदी मोड़ पर स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देकर पूर्व सैनिकों व पुरस्कार विजेताओं और स्थानीय लोगों से को संवाद किया।
भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ‘आप्रेशन विजय’ के सफल समापन और विजय की घोषणा की थी। ‘‘करगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने बलिदानियों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ निवर्तमान कानपुर मंडल प्रभारी जय वीर सिंह समेत जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, जसवंतनगर नगर अध्यक्ष सुरेश चंद, चंद्रपाल फौजी चकरनगर आदि समेत अनेक फौजियों ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज