औरैया: ईद उल-अजहा की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न।।
ईद उल-अजहा की नमाज सकुशल हुई सम्पन्न।
औरैया- जनपद औरैया में ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया व नमाज के दौरान जिलाधिकारी औरैया श्रीमती नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया, तथा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों को ईद-उल-फितर पर मुबारकबाद देते हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ ईद मिलन किया गया । इस प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई ।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।