टुंडला, फिरोजाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी रूम की छत गिरने से टला बहुत बड़ा हादसा।
टुंडला, फिरोजाबाद।
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बालू मां को है इसके जो जग बैरी होय जैसी चरितार्थ कहानी उस समय बन गई जब सत्यप्रकाश नामक फार्म मिस्ट इमरजेंसी रूम में नाइट ड्यूटी कर रहा था समय 4:00 बज रहे थे वह टॉयलेट के लिए गया था इसी दौरान इमरजेंसी का रूम भरवारा कर गिर गया जिससे वह बाल-बाल बच गया।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।