आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

औरैया के फफूंद में सन्दिग्ध परिस्थियों में युवक की गोली लगने से हुई मौत




औरैया के फफूंद में सन्दिग्ध परिस्थियों में युवक की गोली लगने से हुई मौत


थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर में एक युवक अपने घर के कमरे में गोली लगने से मृत मिला मौके पर एक देसी तमंचा भी पड़ा था मृतक के सीने पर गोली लगी हुई थी और उसकी पत्नी घर से गायब थी।बच्चो के देखने पर मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पसाईपुर केशमपुर निवासी पैंतीस वर्षीय शिव महेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह दिल्ली में सॉफ्टवेयर कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था।तीन दिन पूर्व वह दिल्ली से गांव आया था उसकी पत्नी श्री देवी गांव में ही दो पुत्रों दस वर्षीय देव और संगम आठ वर्ष के साथ रहती थी।बुधवार की देर शाम बच्चे बाहर खेलने गए थे और घर पर पति पत्नी अकेले थे।तभी पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी जिस पर पड़ोसी उसके घर की ओर पहुंचे जब तक बच्चे भी खेलकर वापिस आ गए लोगों ने बच्चो को घर के अंदर इधर उधर रोते हुए भागते देखा।बच्चों ने भागकर घटना अपने ताऊ हरीराम को बताई वे दुकान से भागकर घर पहुंचे,मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर घटना स्थल पर फफूँद पुलिस पहुंची घटना स्थल पर सी ओ अजीतमल भरत पासवान,अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, एसपी औरैया चारु निगम व फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है।मृतक सिर्फ अंडरवियर पहने हुआ था।


शिवकांत = ब्यूरो चीफ औरैया 

Mo 9568020695


RELATED NEWS