आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

औरैया: आवास के लिए दर दर भटक रहे पति पत्नि

 

शिवकांत जिला संवाददाता औरैया की रिपोर्ट
मोब=   9568020695


औरैया की ग्रामपंचायत जैतपुर में भटक रहे आवास के लिए दंपति ।



औरैया की ग्राम पंचायत जैतपुर में रहने वाली अर्चना पत्नी श्री जीत पाल सिंह द्वारा बताया गया कि मैं 2 वर्ष से जनपद मुख्यालय व सरकारी अधिकारी एवम कर्मचारियों के पास कई बार चक्कर काट चुकी हूं


 पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है आवास के लिए दर-दर भटक रही हूं । जनपद का ऐसा कोई भी अधिकारी  कर्मचारी सांसद विधायक नहीं बचा है की मैंने आवास हेतु गुहार न लगाई हो पर आश्वासन छोड़कर कुछ नहीं मिला



 ग्राम पंचायत सचिव व ब्लाक स्तर के अधिकारियों का कहना है कि तुम शिकायत कही भी करो जॉच तो मेरे पास ही आएगी जॉच में करुंगा । तुम्हे मै आवास नही मिलने दूंगा तुमने एक गलती कर दी की वोट योगी मोदी को दिया है ।

आवास भी उन्ही से ले लो जाकर आवास तुम्हे योगी जी का घंटा मिलेगा । प्रार्थिनी का अनुरोध है कि जब तक प्रशासन के अधिकारी स्वयं जॉच नही करेंगे तब तक न्याय नहीं मिल पाएगा।


RELATED NEWS