फिरोजाबाद: टेंपू चालको ने मेयर आवास पर लगाई गुहार पुलिस नही चलने दे रही टेंपू ।
फिरोजाबाद: यातायात विभाग पर नहीं । रूट परमिट की बुकलट । ई रिक्शा चालक परेशान ।
फ़िरोज़ाबाद में इन दिनों यातायात पुलिस गरीबो के पेट पर लात मार रही है। फ़िरोज़ाबाद के ई रिक्शा चालकों का यातायात पुलिस को रूट परमिट बनाने की जिम्मेदारी दी गयी।लेकिन यातायात प्रभारी ने बताया विभाग के पास बुकलेट ही नही है। इधर ई रिक्शा चालक और टेंपू चालक अपनी मेहनत कर परिवार का पेट पालते है। लेकिन रूट परमिट बनाने के लिए कई दिनों से ई रिक्शा चालक यातयात पुलिस विभाग के चक्कर काट रहे है । लेकिन चालको का परमिट नही बनाया जा रहा है। जिससे मजदूरों का जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। उधर उत्तर प्रदेश के सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने में लगे है । लेकिन फ़िरोज़ाबाद में उन मेहनत करने बाले ई रिक्सा चालको के बारे में कोई राजनेता या विधायक नही सोच रहा । आखिकार मजदूर अपने परिबार को एक वक्त का भोजन कैसे कराये । फिलहाल यातायात प्रभारी का कहना है। अभी बुकलेट खत्म हो चुकी है। उधर टेंपू चालको को शहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब देखने वाली बात है कि कब तक यातायात पुलिस पर बुकलेट आती है। यह तो आने बाला समय बताएगा ।
फिलहाल ई रिक्शा चालकों को भुकमरी से गुजरना पड़ रहा है ।
ब्युरो डेस्क :लक्ष्यसीमा