कन्नौज: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या
मामला कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले का है यहां देर रात समय लगभग 11:00 बजे संदिग्ध अवस्था में युवक का शव घर के आंगन में पड़ा मिला सूचना पर पहुंचे सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा ने जांच पड़ताल शुरू की पता लगा कि युवक की प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी हत्या की सूचना पर छिबरामऊ थाना प्रभारी समेत कन्नौज के एडिशनल एसपी डॉ अरविंद कुमार व सीओ दीपक दुबे ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए उसके बाद मृतक राजू शर्मा उम्र 32 वर्ष मृतक के चाचा के तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व एक युवक को तत्काल कार्रवाई करते हुए हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा भरकर कन्नौज पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था ना होने पर सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज ने ₹1000 का सहयोग देकर वाहन की व्यवस्था करा कर डेड बॉडी को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम लिए भेजा मामला दो सामुदायिक से जुड़ा होने पर घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया लेकिन मौके पर शांति भंग जैसी कोई स्थिति नहीं है क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है, मृतक राजू शर्मा के दो पुत्री बा 1 पुत्र है पुत्री नंदिनी उम्र 8 वर्ष पुत्री बंदिनी जिसकी उम्र 6 वर्ष है पुत्र ऋषभ इसकी उम्र 4 वर्ष है मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था इसलिए बच्चों का पालन पोषण करने के लिए मृतक की चाची के पास रखा गया है।